Toyota ने हाल ही में अपनी नई Glanza2022 लॉन्च कर दी है.
Toyotaकिर्लोस्कर मोटर ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कारGlanzaका अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है.
Toyota Glanza 4 अलग-अलग वेरिएंट में आ रही है , E, S, G और V
Toyota Glanza 4 अलग-अलग वेरिएंट में आ रही है , E, S, G और V
Toyota की नई Glanza भारत में सबसे सस्ती कार के रूप में आई है.
Toyota Glanza का Base E वैरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 6.39 लाख रुपए से शुरू होती है.
Toyota Glanzaमें Dual Tone Theme, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मोनोक्रोम TFT डिस्प्ले, मैनुअल ORVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड-सेंसिंग, डोर लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, चाइल्ड-प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
टोयोटा ने Toyota Glanza की बुकिंग शुरू कर दी है, इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में कराई जा सकती है.