छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस Tina Datta आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं.

सीरियल 'उतरन' में  Tina Datta  ने इच्छा नाम की लड़की का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी लोग उन्हें इसी नाम से ज्यादा जानते हैं.

संस्कारी बहू और बेटी के रूप में अपनी पहचान हासिल करने वाली Tina Datta  असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस  Tina Datta ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही है.

इस दौरान एक्ट्रेस Tina Datta व्हाइट कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है.

कैमरे के सामने एक्ट्रेस Tina Datta ने एक से बढ़ कर एक किलर लुक दे रही है.

अब फैंस के बीच एक्ट्रेस Tina Datta का ये अंदाज खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

तस्वीरों को शेयर करते हुए Tina Datta ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी सुबह की शुरुआत एक मुस्कान और पॉजिटिविटी के साथ करें, चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा अच्छे के लिए ही होगा!'