हनीमून से लौटते ही टीना डाबी ने दी ‘खुशखबरी’, आईएएस अधिकारी को सैलरी के साथ मिलेगी अब ये सुविधा

अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वालीं IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी के बाद हनीमून से वापस आ चुकी हैं।

हनीमून से आते ही उन्होंने खुशखबरी दे दी है. टीना डाबी का प्रमोशन हो चुका है वह बतौर जिला कलेक्टर (DM) पद संभाल चुकी है।

कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

टीना डाबी को बतौर जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. टीना डाबी को जैसलमेर जिला की 65वीं कलेक्टर नियुक्ति मिली है।

राजस्थान सरकार में कलेक्टर की सैलरी 1.34 लाख रु से लेकर 1.45 रु तक है. इससे पहले टीना डाबी फिनांस विभाग में तैनात थी।

उस विभाग में टीना डाबी को 56100 को सैलरी मिलती थी,कलेक्टर को सरकारी आवास दिया जाता है, साथ ही एक गाड़ी दी जाती है गाड़ी के साथ-साथ ड्राइवर और नौकर होते हैं।