TATA Motors 2025 तक मार्केट में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है.

TATA Motors ने भारत में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv ev से पर्दा हटा दिया है.

दिखने में इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट बहुत खूबसूरत है और केबिन के मामले में Tata Curvv ev को शानदार बनाया गया है.

TATA Motors की SUV लाइनअप की ये सबसे महंगी कार बनने वाली है.

Tata Curvv ev की लंबाई नैक्सॉन ईवी जितनी ही है, वहीं इसका व्हीलबेस करीब 50 मिमी ज्यादा है.

ये कार एसी और डीसी दोनों चार्जिंग पॉइंट से चार्ज की जा सकेगी, Tata Curvv ev एक मिडसाइज SUV है.

TATA Motors की नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरट्रेन दिया जाएगा, जो काफी दमदार भी होगा.

TATA Motors  की इलेक्ट्रिक कारों को हाल-फिलहाल में ग्राहक बेहद पसंद कर रहे हैं.