भारत में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं, जो अपनी खूबसूरती के कारण जानी जाती हैं, विदेशी सैलानी भी यहां खूब घूमने आते हैं.

आज हम आपको भारत-चीन की सीमा से सटी उस झील के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम माधुरी दीक्षित के नाम पर  रखा हुआ है.

भारतीय स्टार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को कौन नहीं जानता, फैंस उन्हें धक धक गर्ल के नाम से भी बुलाते हैं.

तवांग के दो घंटे की दूरी पर स्थित सांगेसर झील की खूबसूरती के कारण इस झील को ‘माधुरी झील’ के नाम से जाना जाता है.

शायद माधुरी दीक्षित को भी पता नहीं होगा कि झील के सहारे फिल्माया गया उनका डांस नंबर इतना फेमस हो जाएगा कि लोग इस झील को उनके नाम से बुलाने लगेंगे.

सांगेसर झील की ऊंचाई समुद्र तल से 15,200 फीट है, ये झील भूकंप की वजह से बनी थी.

ऐसा कहा जाता है टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने के कारण ये झील अपनी जगह से खिसक गई थी.

इसकी सुदंरता हिमालय से कम नहीं हैं, झील के चारों तरफ देवदार के पेड़ हैं, यहां के पहाड़ जब झील में अपनी झलक दिखाते हैं, तो ये और भी खूबसूरत लगती है.