फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते है, और ये एक ऐसा खास फ्रूट है, जो लोगों को काफी पसदं आता है.

ये फल पोटेशियम से भरपूर होता है, जो इसे हाई ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए अहम बनाता है.

बाजार में ये खरबूजे की कीमत 100 रुपए प्रति kg से कम कीमत पर मिल जाते है.

क्या आप जानते है की इस फल की एक असाधारण किस्म भी है जिसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है.

इस फल की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है, जो भारत में एक महिंद्रा थार की कीमत के बराबर है.

ये अनोखा खरबूजा खास तौर से जापान में उगाया जाता है और इसे 'युबारी किंग' (Yubari King) के नाम से जाना जाता है.

यह दुनिया का सबसे कीमती फल है, जिसकी खेती सिर्फ जापान के होक्काइडो आइलैंड पर युबरी शहर में की जाती है.

ऐसा कहा जाता है की इस शहर की जलवायु युबरी खरबूजे की खेती के लिए आदर्श रूप से अनुकूल है, यही वजह है कि इसका नाम ऐसा रखा गया है.