टीना डाबी के आईएएस बनने के पीछे की ये हैं कहानी

आईएएस बनने का सपना लाखों लोगों को होता है लेकिन पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं।

 ये किस्सा है टीना डाबी की उस रात का जब उनको न तो नींद आ रही थी और न ही भूख लग रही थी।

एग्जाम क्लियर करके IAS बनने के लिए टीना डाबी ने रोजाना कम से कम 8 घंटे पढ़ाई की।

 स्कूल टाइम से ही क्लास 11th से ही सोच लिया कि मुझे सिविल सर्विसेज करना है।

जब रिजल्ट आना था तो उससे एक रात पहले न तो नींद आ रही थी और न ही भूख लग रही थी।

रिजल्ट आया तो सब कुछ बदल चुका था सब लोग मुझे जानने लगे थे बहुत फोन आ रहे थे मीडिया अटेंशन मिल रहा था.