बीजेपी नेता Sonali Phogat का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

Sonali Phogat  ने हाल ही में 'बिग बॉस 14  में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी.

Sonali Phogat  का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू कलां में हुआ था.

Sonali Phogat ने टीवी की दुनिया में बतौर एंकर 2006 में कदम रखा था, 2019 में एक वेब सीरीज द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़ में भी नजर आई थीं.

2008 में Sonali Phogat  ने अपना राजनैतिक करियर बीजेपी के साथ शुरू किया था, उन्हें महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Sonali Phogat की शादी संजय फोगाट से हुई थी, उनके पति संदिग्ध हालत में हिसार के एक फार्महाउस में मृत पाए गए थे.

Sonali Phogat की एक यशोधरा नाम की बेटी भी है और साल 2020 में एक टीवी सीरियल अम्मा: एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा में उन्होंने नवाज शाह की पत्नी का किरदार निभाया था.

Sonali Phogat टिक टॉक वीडियो बनाने में भी मशहूर थी, अपने एक से बढ़ कर एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थी.