आपने कई सारी नदियों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी नदी भी है जहां पर पानी हमेशा उबलता रहता है।

ये नदी अमेजन जंगल में है, ऐसा कहा जाता है कि अगर इस नदी के पानी में गलती से भी कोई गिर जाए तो उसकी मौत लगभग तय है।

ये नदी अमेजन के जंगल में है, जिसका एक हिस्सा पेरू से लगा हुआ है, इस नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहा जाता है।

ये नदी अमेजन के जंगल में है, जिसका एक हिस्सा पेरू से लगा हुआ है, इस नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहा जाता है।

इस नदी का पानी 200 डिग्री फारेनहाइट पर उबलता रहता है, ये तापमान इतना है कि चावल तक को आसानी से इसमें उबाला जा सकता है।

ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई कोई जीव इस नदी में गिर जाए तो वो जिंदा नहीं बचता है.

प्राचीन काल में इस नदी को Shanay-Timpishka भी कहा जाता है इस शब्द का मतलब होता है सूरज की गर्मी से उबला हुआ पानी।

ठंड के मौसम में भी इस नदी का पानी इतना ही गर्म ही रहता है, इसके आस-पास उसके गर्म पानी की भाप उड़ती दिखती है।