अगर आप मनाली में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे 25 किलोमीटर की दूरी पर अंजनी महादेव का मंदिर भी स्थित है.

अंजनी महादेव में साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बना प्राकृतिक शिवलिंग है.

इतनी उंचाई पर बने शिवलिंग को देखने के लिए यहां सैलानी भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है.

अंजनी महादेव मंदिर मेंशिवलिंग का आकार 30 फीट से ज्यादा ऊंचा हो गया है.

अंजनी महादेव से गिरता झरना बर्फ बनकर शिवलिंग का रूप धारण कर रहा है.

ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति और मुक्ति पाने के लिए तपस्या की थी और भगवान शिव ने दर्शन दिए थे.

ये भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग के दर्शन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

अंजनी महादेव के दर्शन नंगे पांव चलकर किए जाते हैं और श्रद्धालुओं को यह बर्फ नुकसान नहीं पहुंचाता है, उन्हें 100 मीटर तक नंगे पैर चलना पड़ता है.