अगर आप सर्दियों में स्कीइंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस बार उत्तराखंड के औली की सैर जरूर कीजिए.

यहां की बर्फीली वादियां और एडवेंचर एक्टिविटीज आपके वेकेशन को शानदार बना देंगी.

वैसे तो उत्तराखंड में ढेर सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं लेकिन औली की बात ही कुछ अलग ही है.

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, हरियाली और मौसम के चलते औली को उत्तराखंड के स्विटजरलैंड का दर्जा दिया गया है.

यहां आने वाले लोग इस जगह की खूबसूरती देखकर वापस जाने का मन नहीं करता है.

औली भारत के सबसे शानदार स्कीइंग स्पॉट्स में से एक गिना जाता है, यहां आपको ढेर सारी बर्फ मिलेगी।

औली  गर्मियों में हरे भरे मैदानों से ढका रहता है और सर्दियां आते ही ये इलाका पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है.

औली में ढेर सारे पहाड़ हैं जहां सर्दियों में बेहद ऊंचाई वाली स्कीइंग करने का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है, औली में 20 हजार फुट ऊंचे पहाड़ हैं जहां तक जाने के लिए रोपवे चलता है.