बढ़ते वायु प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से बहुत सी बीमारियों के होने का रिस्क रहता है.

प्रदूषण से लोगों को सांस की बीमारी हो रही है, इसके अलावा प्रदूषण से स्किन रोग का भी खतरा होता है.

आज हम आपको ऐसे ही एक स्किन रोग के बारे में बताने वाले हैं, जिसके होने पर बहुत ही ज्यादा खुजली होती है.

अगर आपके शरीर के बाहरी हिस्सें पर कोई एलर्जी हो रही है और आप लोगों के सामने बार -बार खुजला रहे है.

स्किन की लगभग सभी बीमारियों में खुजली होती है जिससे आप परेशान होने होते रहते है.

आज जिस स्किन रोग के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो अर्टिकरिया की बीमारी है जिसे पित्ती और लाल दाने वाली बीमारी भी कहा जाता है.

इस बीमारी से पीड़ित रोगी के शरीर में लाल -लाल निशान आ जाते हैं जो देखने में बहुत ही खराब लगते हैं और उनमें खुजली भी बहुत आती है.

ये खुजली खराब खान-पान और वायु प्रदूषण की वजह से भी हो सकते हैं.