‘अनुपमा’ में अब नहीं दिखेगी ये एक्ट्रेस, मेकर्स ने रातो रात शो निकाला शो से बाहर

कुछ महीने पहले ही शो से जुड़ी एक्ट्रेस अलीशा प्रवीन को ‘अनुपमा’ शो से एक दम से निकाल दिए जाने के बाद उनके   फैन्स काफ़ी हैरान है।

एक्ट्रेस अलीशा प्रवीन ‘अनुपमा’ सीरियल में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रही थी।

अलीशा प्रवीन के शो से एक दम से निकल दिए जाने की बात से एक्ट्रेस के फैन्स ही नहीं वे ख़ुद भी हैरान है।

एक्ट्रेस अलीशा प्रवीन ने इस बात की पुष्टि खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर कर दी है। उन्होंने स्टोरी में ये भी साफ तौर पर लिखा है कि उन्होंने खुद शो नहीं छोड़ा है।

इंस्टा स्टोरी में अलीशा प्रवीन ने ये भी लिखा है की उन्हें खुद को इस बात का अंदाजा नहीं है आखिर उनके साथ अचानक ऐसा क्यों हुआ?

टीवी शो ‘गठबंधन‘ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अलीशा प्रवीन, ‘मातृ’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य और इमली-3 फेम एक्ट्रेस आद्रिजा रॉय शो में अनुपमा की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आ सकती है।