थार लवर्स के लिए इंतजार खत्म हो गया है, महिंद्रा जल्द अपनी 5 डोर वाली थार लॉन्च करने वाली है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV  15 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी।

5-डोर महिंद्रा थार मौजूदा THAR का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन होगी, जिसका व्हीलबेस 300 मिमी लंबा होने की उम्मीद है.

महिंद्रा 5-डोर थार  में  2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल यूनिट शामिल मिलेगी

इस गाड़ी में सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, अपडेटेड बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट देखने को मिलेगा

इससे दुसरो को बैठने के लिए अधिक जगह मिल पाएगी, देखना ये होगा की इस गाड़ी में इंडिविजुअल रियर सीटें होंगी या बेंच सीट होगी।

महिंद्रा 5-डोर थार की  लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1844 मिमी होगी.

5-डोर महिंद्रा थार का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा, इसकी कीमत 12.74 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए बताई जा रही है.