Karan Kundra और Tejasswi Prakash फैंस की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं.

Karan Kundra और Tejasswi Prakash की बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उन्हें तेजरन के नाम से भी बुलाते हैं.

हाल ही में सेलेब्रिटी कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पैपराजी ने दोनों से उनकी शादी के बारे में सवाल किया.

Karan Kundra और Tejasswi Prakash की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं.

करण के प्यार में डूबी Tejasswi Prakash का कहना है कि जब से करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं.

वायरल तस्वीरों में Tejasswi Prakash बेहद ही खूबसूरत लग रही है.

कैमरे के सामने Tejasswi Prakash ने जमकर पोज़ दिए है, फैंस खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे है.