बारिश के मौसम में कुछ इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान, अपनाए ये घरेलु उपाय

हर मौसम में स्किन की जरूरतें अलग-अलग होती हैं क्योंकि गर्मी  में टैनिंग, सर्दियों में रूखापन और मानसून में चिपचिपाहट बढ़ जाती है।

ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरुरी हैं नहीं तो पिंपल्स और एक्ने आने लगते हैं।

1. खीरे का आइस क्यूब अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके लिए खीरे का आइस क्यूब बहुत फायदेमंद हैं इसके लिए आप खीरे का रस निकालर फ्रीजर में जमा दें।

और फिर इसमें शहद और नींबू का रस भी मिला सकते हैं,अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। 

2.गुलाब जल जब भी त्वचा में रूखापन महसूस हो तब ग्रुलाब जल को चेहरे पर लगाएं।

3.दही नहाने से पहले अपने शरीर में दही को मलें इससे आपकी त्वचा को ठंडक का अहसास होगा और स्किन भी टोन होगी।