गर्मी में इस तरह रखे अपने बालों का ध्यान,अपनाये यह घरेलु उपाय 

गर्मियों में संतुलित खानपान रखें और ऑयली चीजों का सेवन न करें।

 इसके अलावा अधिक से अधिक पानी पीने की कोशिश करें ताकि बालों में नमी बने रही।

 साथ ही आप प्रोटीन और बायोटिन का अधिक सेवन करें,जो बालों के लिए फायदेमंद होता है।

 हफ्ते में दो बार बालों को ऑयल करें और शैम्पू से साफ करें।

15 से 20 मिनट तक अपने बालों में अच्छी तरह तेल की मालिश करें और इस बात का ध्यान रखें की तेल जड़ों तक पहुंचे।

बालों में एलोवेरा जेल लगाये यह बालों को मजबूत,घना,मुलायम,चमकदार बनाने में मदद करेगा।

 बाहर निकलते समय बालों को कपड़े से कवर जरूर करें ताकि बाल कम गंदे हो।