Sun Tan Home Remedies : इन 8 टिप्स की मदद से हटाए Sun Tan

धूप ने चेहरे पर परत बना दी है तो चिंता करने की बात नहीं है, बस कुछ असरदार उपायों को अपनाकर देखिए किस तरह फीकी पड़ जाती है टैनिंग.

एक कटोरी में कॉफी पाउडर (Coffee Powder) लें और उसमें नींबू निचोड़कर पेस्ट बना लें. 15 मिनट बाद चेहरा अच्छे से धो लें, टैनिंग कम हो जाएगी. 

एक कटोरी में खीरे का रस लें और बराबर मात्रा में गुलाब जल डालकर मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट रखने के बाद धो लें. 

नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाने से भी टैनिंग कम हो जाती है. 

नारियल का दूध चेहरे से टैनिंग हटाने के साथ ही उसे हाइड्रेट भी करता है. आप इसे रूई की मदद से लगा सकते हैं. 

ओट्स में लस्सी मिलाकर लगाना चेहरे के लिए वरदान से कम नहीं है. टैनिंग को दूर करने में ये बेहद कारगर है. इसे हाथ-पैरों में भी लगाया जा सकता है. 

पपीते के गूदे में शहद मिलाकर लगाने पर टैनिंग दूर होती है. 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें, आपको असर दिखने लगेगा. 

हल्दी बेसन का फेसपैक (Face Pack) भी चेहरे पर अच्छा असर दिखाता है.