Mouni Roy अपने नए लुक और फोटोशूट की वजह से एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Mouni Roy ने कुछ समय पहले नई फोटोज शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस ने अपना नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया है.

 एक्ट्रेस Mouni Roy ने इस फोटो में एक क्रॉप टॉप वाला को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है और हवा में उनके लहराते बाल उन्हें और खूबसूरत बना रहे हैं.

यह तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आई है जिसमें एक्ट्रेस Mouni Roy अपने बालों को संभालने की कोशिश कर रही हैं.

इन तस्वीरों मे एक्ट्रेस Mouni Roy एक कश्ती में सवार हैं और बीच समुंदर में बैठकर पोज कर रही हैं.

 एक्ट्रेस Mouni Roy की इन तस्वीरों को देखकर फैंस के दिलों में तूफान उठ गया है.

यह तस्वीर भी बहुत खूबसूरत और 'एस्थेटिक' है... पीछे से धोप चमक रही है, आसपास समुंदर है, बाल हवा में उड़ रहे हैं और Mouni Roy के चेहरे पर भी बहुत शांति है.

एक्ट्रेस Mouni Roy के खूबसूरत चेहरे पर सजा ये काला चश्मा उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.