दही और बेसन लगाने से तवचा को मिलता हैं निखार, ऐसे बनाए फेस पैक

दही और बेसन के साथ नींबू मिलाकर टैनिंग या चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए फेस पैक लगाया जाता है।

यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है और निखार भी पूरा देता है।

 इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने लायक दही, 2 चुटकी हल्दी और नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें।

अब इसे धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें स्किन चमक उठेगी।

चेहरे पर झुर्रियां हों तो आप बेसन में दही और बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

 इस फेस पैक से त्वचा में कसावट भी आती है और मुंहासे भी दूर होते हैं।