आप अपने चेहरे के लिए स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं, ये आपके को चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ-साथ स्किन पर नेचुरल ग्लो भी ले आती है, जबकि

ये स्किन के बंद पोर्स को खोलती है, इसके अलावा ये डीप क्लीनिंग का काम करती है और ये कील - मुंहासों से राहत दिलाने में भी काफी मदद करती है.

आप चेहरे के लिए कई तरीकों से स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं.

1. स्ट्रॉबेरी फेस पैक

एक कटोरी में लगभग 5 स्ट्रोबेरी मैश कर लें, स्ट्रॉबेरी पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर कुछ देर मसाज करें, 20 मिनट के बाद स्किन को साफ पानी से वॉश कर लें, नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए आप स्ट्रॉबेरी फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.

स्ट्रॉबेरी और नींबू के रस का फेस पैक

एक बाउल में कम से कम 4 स्ट्रॉबेरी को मैश करके इसमें नींबू का रस मिला लें, नींबू के रस और स्ट्रॉबेरी के पेस्ट को स्किन पर कुछ देर लगा रहने दें, कुछ देर बाद स्किन को साफ पानी से वॉश कर लें.

शहद और स्ट्रॉबेरी पैक

एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी को अच्छे से मैश कर लें, इसमें शहद मिला लें, शहद और स्ट्रॉबेरी पैक से स्किन की मसाज करें, 15 मिनट के लिए शहद और स्ट्रॉबेरी के पैक को स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाएं इसके बाद साफ पानी से स्किन को क्लीन कर लें.

5 स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें, इसमें पपीता मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, पपीते और स्ट्रॉबेरी के पैक से स्किन की कुछ देर तक मसाज करें, इसके बाद साफ पानी से स्किन को क्लीन कर लें.

कच्चा दूध और स्ट्रॉबेरी

आप कच्चे दूध और स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करके भी पैक तैयार कर सकते हैं, इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध लें, इसमें स्ट्रॉबेरी का पल्प मिलाकर स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाएं.