गर्मियों का सीजन आते ही घरों में नींबू का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

नींबू को टेस्टी ड्रिंक्स से लेकर खाने में स्वाद हो या घर चमकाने की बात हो नींबू का रस बेहतरीन साबित होता है.

 ऐसे में आज हम आपके लिए लेमन फेशियल मिस्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं.

गर्मियों में नींबू आपकी स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

लेमन फेशियल मिस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें., फिर आप इसमें एलोवेरा जेल और नींबू का रस डालकर मिलाएं.

इसके बाद आप गर्म पानी में गुलाब की पंखुड़ियां और पुदीने की पत्तियां डालें, फिर आप इनको कम से कम 10-15 मिनट तक अच्छे से उबालें.

इसके बाद आप तैयार मिक्चर को छानकर ठंडा होने के लिए रख दें, फिर आप एलोवेरा जेल के मिश्रण और गुलाब जल के पानी को एक साथ डालकर मिलाएं.

 फेशियल मिस्ट को लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें, इसके बाद आप मिस्ट को फेस पर स्प्रे बोतल की मदद से लगाएं, फिर आप इसको फेस पर लगाकर अच्छे से सुखाएं.