त्वचा और बालों की देखभाल बढ़ती क्यों जरूरी है यह बात हमें अकसर 30 की उम्र पार करने के बाद समझ आती है, जब लोग आपके चेहरे और बालों से आपकी उम्र का सही अंदाजा लगाने लगते हैं।

अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ज्यादा नहीं बस इन चीजों को बना लें अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा।

मेकअप हटाने करने के लिए गुलाबजल, नारियल तेल से चेहरा साफ करें, लेकिन इससे कई बार मस्कारा नहीं हटता क्योंकि यह कई लेयर्स में होता है.

मेकअप रिमूवर बाम को उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगाए और इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें, इसके बाद चेहरे को दो बार अच्छी तरह से साफ करें।

त्वचा ड्राई और बेजान नजर आ रही है, तो शीट मास्क अप्लाई करें, ये शरीर की त्वचा को अंदर से नरिश कर देता है।

फेस सीरम लगाने से आपकी स्किन काफी चमकदार दिखाई देने लगेगी और पहले से बेहतर चेहरे पर आएगा गजब का निखार।

अपनी स्किन केयर रूटीन में नाइट क्रीम को भी शामिल करना चाहिए, अच्छी नाइट क्रीम ऑयली नहीं होती, इसे लगाने के बाद आपके चेहरे के पोर्स सांस ले सकते हैं।

हीट स्टाइलिंग बालों को ड्राई बना देती है, बालों को गहराई से पोषण मिले इसके लिए डीप नौरिश हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, इससे बाल उलझने की समस्या दूर होगी।