सभी ग्रहों में सबसे धीमी चल चलने वाला शनि का राशि परिवर्तन और नक्षत्र बहुत ही खास माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार 12 राशियों का भ्रमण पूरा करने में शनि को 30 साल लग जाते है। 

शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने का प्रभाव सभी राशियों के साथ ही पूरी दुनिया पर पड़ता है। 

पिछले साल के अंत यानी दिसंबर 2024 में शनि ने गुरु के नक्षत्र पूर्वभाद्रपद में प्रवेश किया था। 

शनि का ये नक्श परिवर्तन किसी राशि के लिए अच्छा तो किसी राशि के लिए बुरा भी साबित होता है। 

कर्क राशि वालों के लिए शनि का ये नक्षत्र परिवर्तन अशुभ माना जा रहा है. आसपास के माहौल नकरात्मक होने के साथ ही सेहत में उतार चढ़ाव भी आ सकता है

सिंह राशि वालों के लिए भी ये समय समस्या पैदा करता हु दिख रहा है। इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौती सहित आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है.

शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन से मकर राशि वाले भी दिक्कत में है। मकर राशि वाले लोगों को हर काम उचित योजना बनाकर ही करना होगा और वित्तीय संकट से भी  बचकर रहना होगा।