ऐसे कॉमेडी के शहंशाह बने थे Raju Srivastav, 50 रुपये से शुरू किया था सफर

ये लिखते हुए काफी दुख हो रहा है कि कॉमेडी किंग Raju Srivastav अब हमारे बीच नहीं हैं, उनका निधन हो गया है।

राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी किंग के तौर पर जाना जाता था. पर बहुत लोग होंगे जिन्हें उनके स्ट्रगल डेज के बारे में पता नहीं होगा। आइए बताते हैं वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम कैसे बनें।

राजू को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था. वे बचपन से ही मिमिक्री करते थे, वो एक कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने एक छोटी सी जगह से निकलकर अपने सपने को न सिर्फ सच किया, बल्कि इज्जत और नाम भी कमाया।

राजू श्रीवास्तव शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' का हिस्सा बने, इस शो में राजू ने अपने मजाकिया और देसी अंदाज के कॉम्बिनेशन से लोगों को अपना दीवाना बना दिया।

इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली, लोग उनके जोक्स के फैन हो गए। हालांकि, वो शो जीत नहीं पाए थे, लेकिन दर्शकों ने उन्हें 'द किंग ऑफ कॉमेडी' का टाइटल देकर अपने विनर बता दिया था।

राजू श्रीवास्तव के बारे में ऐसी भी खबरे हैं कि उन्होंने शुरुआत में 50 रुपये में भी कॉमेडी की है।