लड़कियों को पसंद होते हैं इस तरह प्रपोज करने वाले लड़के, आप भी करें ट्राय
रोमांटिक पार्टनर-
ऐसे पार्टनर जो नेचर से थोड़े रोमांटिक हो और प्रपोज डे के दिन भी उन्हें सिंपल आई लव यू कहने की जगह रोमांटिक अंदाज में हाथ में लाल गुलाब का बुके लेकर किसी शायरी, गजल या मैसेज की मदद से प्रपोज करें।
1
कैंडल नाइट डिनर-
लड़की को कैंडल नाइट डिनर पर ले जाकर भी प्रपोज कर सकते हैं। डिनर पर जाने से पहले ही रेस्ट्रो में कुछ रोमांटिक म्यूजिक का इंतजाम कर लें।
2
डेस्टिनेशन प्रपोज
लड़की को प्रपोज करने के लिए आप उसे उसकी पसंदीदा जगह पर ले जाकर वहां उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं, फिर चाहे वो जगह उसका फेवरेट रेस्त्रां हो या कोई सनसेट पॉइंट।
3
पहली मुलाकात
अपने क्रश को प्रपोज करने के लिए आप उस जगह को चुन सकते हैं, जहां आप दोनों पहली बार मिले थे। उस जगह जाकर आप पहले से ही तैयारियां कर लें, जैसे, किसी बोर्ड का इंतजाम कर आप दोनों की तस्वीरें लगा सकते हैं या फिर प्रपोजल केक और म्यूजिक तैयार रखें।.
4
लव लेटर लिखें
लव लेटर, प्यार का इजहार करने का ये सबसे पुराना और प्यारा तरीका है। तो देर किस बात कि इस प्रपोज डे अपने मन की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर उन्हें एक कागज पर लिखकर दें, उनका इम्प्रेस होना तय है।tyy
5
ये टिप्स आपके दिल की बात को आपकी जुबान पर लाने और आपको रिजेक्शन के डर से बाहर निकालने में आपकी मदद कर सकते हैं।