कई बार आप किसी फंक्शन या पार्टी में जाने की काफी टाइम से प्लानिंग कर रहे होते हैं, लेकिन जाने से पहले अपना चेहरा देखते हैं तो कहीं न कहीं पिंपल दिख ही जाता है.

इससे तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप इसको फोड़ देते हैं जिससे पिंपल तो थोड़े दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन अपना निशान पीछे छोड़ देता है.

मॉनसून के मौसम में पिंपल्‍स, एक्‍ने की शिकायत एक आम बात होती है, यह समस्‍या उन लोगों में अधिक देखने को मिलती है जिनकी स्किन ऑयली है.

इसकी वजह खानपान में लापरवाही मानी जाती है, अगर आप खुद को हाइड्रेट रखें और तेल मसालों का कम प्रयोग करें तो आपकी स्किन की ये समस्‍या कम हो सकती है.

कुछ फूड्स होते हैं जो पिंपल्‍स और एक्‍ने को बढ़ाने में ट्रिगर का काम करते हैं.

इसके लिए आप एस्पिरिन  की 1 गोली लेकर उसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें, फिर आप इसको रात को सोने से पहले पिंपल्स पर लगा लें.

इसके लिए आप 2 चम्मच घी, चुटकी भर हल्दी और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर आप इसको चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर अच्छे से वॉश कर दें.

इसके लिए आप बर्फ के टुकड़े लेकर पिपंल पर कम से कम 2 से 3 बार सिंकाई करें, इससे पिंपल की सूजन काफी हद तक कम हो जाएगी.