करें यह उपाय, ताकि धुप में काला न पड़े गोरा रंग 

ताज़ी मलाई में कुछ बून्द नीम्बू और गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं, और 20 मिनट बाद धो लें।

यह घरेलु उपाय रंगत निखारता हैं और झुलसी त्वचा को ठंडक और ताज़गी प्रदान करता हैं।

एलोवेरा जेल को 10 -15 मिनट फ्रीज़ में रखें फिर चेहरे पर लगाए, आधे घंटे बाद धो लें।

एलोवेरा त्वचा की जलन को दूर करता हैं, साथ ही Sunburn से राहत दिलाता हैं।

चाय की पत्ती को उबालकर छान ले, ठंडा होने पर त्वचा पर 15 मिनट तक लगाएं रखें।

चाय पत्ती को लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता हैं।

त्वचा को ताज़गी देने के लिए कच्चे दूध में थोड़ा सा गुलाब जल और पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं.