अब टमाटर से मिलेगा चेहरे की टैनिंग से छुटकारा 

गर्मियों में टैनिंग होना आम बात हैं ,चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए लोग कई प्रकार के ट्रीटमेंट करवाते हैं। 

टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद हैं। 

टमाटर में पाए जाने वाला मैग्नेशियम चेहरे की चमक बढ़ाता हैं।

टैनिंग हटाने के लिए आप टमाटर का इस तरह से फेस पैक बना सकते हैं। 

टमाटर पल्प में आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच कॉफ़ी मिला लें। 

इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए मसाज करें,फिर साधे पानी से मुँह धोलें।

टमाटर और बेकिंग सोडा का मिक्सचर भी टैनिंग हटाने में बहुत असरदार हैं।बेकिंग सोडा चेहरे को निखारने में मदद करता हैं।