अब यूरिन का कलर बताएंगा आप कौन सी बीमारी से है पीड़ित

हमारा शरीर एक ऐसी मशीन है जो समय-समय पर यह बताती है कि उसके अंदर क्या चल रहा है।

पेशाब का रंग शरीर में होने वाली कई तरह की परेशानियों के बारे में बताता है।

पेशाब का रंग जितना गहरा होता जाता है शरीर के अंदर समस्याएं होने का खतरा उतना बढ़ता जाता है।

ट्रांसपेरेंट यूरिन यदि आपकी यूरिन कभी-कभार क्लियर या ट्रांसपेरेंट नजर आ रही है तो घबराने की कोई बात नहीं है। इसका मतलब है कि अंदर से आपका शरीर स्वच्छ किया जा रहा है।

हल्का पीले रंग का यूरिन यूरिन का असल कलर हल्का पीले रंग का होता है। अधिक पानी पीते है तो यूरोक्रोम केमिकल डाइल्यूट हो जाता है। इस कारण यूरिन का रंग हल्का पीला नजर आता है।

गाढ़े पीले रंग का यूरिन गाढ़े पीले रंग के यूरिन में चिंता की कोई बात नहीं है। इसका मतलब है कि आप पानी ढंग से नहीं पी रहे हैं। इसीलिए पानी पीने की मात्रा और फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दें।

लाल रंग का यूरिन यूरिन का रंग लाल होना बीमारी की निशानी हो सकती है। इसकी वजह बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, किडनी स्टोन, ब्लैडर या किडनी में ट्यूमर आदि हो सकता है।