हमारा शरीर एक ऐसी मशीन है जो समय-समय पर यह बताती है कि उसके अंदर क्या चल रहा है।
ट्रांसपेरेंट यूरिन यदि आपकी यूरिन कभी-कभार क्लियर या ट्रांसपेरेंट नजर आ रही है तो घबराने की कोई बात नहीं है। इसका मतलब है कि अंदर से आपका शरीर स्वच्छ किया जा रहा है।
हल्का पीले रंग का यूरिन यूरिन का असल कलर हल्का पीले रंग का होता है। अधिक पानी पीते है तो यूरोक्रोम केमिकल डाइल्यूट हो जाता है। इस कारण यूरिन का रंग हल्का पीला नजर आता है।
गाढ़े पीले रंग का यूरिन गाढ़े पीले रंग के यूरिन में चिंता की कोई बात नहीं है। इसका मतलब है कि आप पानी ढंग से नहीं पी रहे हैं। इसीलिए पानी पीने की मात्रा और फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दें।