शैम्पू करते समय कभी न करें ये गलतियां

बालों और स्कैल्प को साफ़ रखने के लिए अच्छे से शैम्पू करना बेहद जरुरी हैं। 

लेकिन अगर शैम्पू इस्ट्रॉन्ग केमिकल वाला हो या बालों के मुताबित न हो तो इससे हेयर डैमेज भी हो सकता हैं। 

शैम्पू करने से पहले अपने बालों को पहचानना बहुत जरुरी हैं जैसे की बाल ऑयली हैं या रफ़।

शैम्पू को हमेशा पानी मिक्स करके लिक्विड फॉर्म में लगाएं।

शैम्पू को जड़ में जरूर लगाएं और बाल हफ्ते में सिर्फ दो बार धोना चाहिए।

शैंपू लगाने के बाद 5 से 10 मिनट रुके फिर बालों को पानी से धोलें।