बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए जरूर ट्राई करें ये 4 ऑयल, स्कैल्प के लिए भी होते हैं फायदेमंद

सुंदर, घने और लंबे बाल किसे नहीं चाहिए, परंतु इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बालों को सही केयर दे पाना बहुत मुश्किल है।

बढ़ता पॉल्यूशन, ग्लोबल वार्मिंग और अन्य तरह की प्राकृतिक बदलाव की वजह से बाल काफी ज्यादा डैमेज और कमजोर होते जा रहे हैं।

1. कोकोनट ऑयल इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट डैमेज हेयर को रिपेयर करते हैं और बालों को सॉफ्ट एंड साइनी बनाए रखते हैं।

2. तिल का तेल इसे गर्म करके अप्लाई करें, यह स्कैल्प को हेल्दी रखता है और डेंड्रफ जैसी समस्याओं में भी कारगर हो सकता है।

3. ऑलिव हेयर ऑयल ये रूखी और बेजान बालों की समस्या से निजात पाने में भी मदद करता हैं साथ ही ग्रोथ को प्रोमोट करता हैं।

4. आल्मंड हेयर ऑयल रफ और ड्राई बालों के लिए हैं आलमंड एडिबल ऑयल बेस्ट माना जाता हैं, इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती हैं।