घर पर इस आसान Hair Tips से बनाए बाल को मजबूत

चमकदार, बाउंसी बाल पाने के लिए आपको सिर्फ 3 ही चीजों की आवश्यकता है। वो है सफेद चावल, एलोवेरा, और अलसी। 

वैसे तो चावल में केराटिन नहीं पाया जाता है, जो बालों में पाया जाने वाला प्रोटीन है. फिर भी चावल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। चावल में  कई विटामिन और खनिज जैसे अमीनो एसिड, विटामिन ई और बी पाए जाते हैं।

अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और शुगर पाया जाता है.बात एलोवेरा की करें तो ये अनेक गुणों से भरा होता है.

आज हम आपको एक DIY केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के बारे में बता रहे है. जिसको आप आराम से अपने घर पर अप्लाई कर सकती हैं. इसको बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते है - 

DIY केराटिन हेयर मास्क सबसे पहले एक सॉस पैन में आधा कप चावल और आधा कप अलसी के बीज लेंगे. फिर इसमें एक गिलास पानी डालेंगे और अच्छे से उबालेंगे. इसको धीमी आंच पर करीब 10 से 15 मिनट तक पकाएंगे. जब आपको सफेद स्टार्च दिखने लगे और अलसी अपनी चिपचिपी बनावट को छोड़ने लगे तो फिर गैस को बंद कर दें. 

इस मिश्रण को  एक बाउल में छान लें. एक ताजा एलोवेरा के पत्ते से गूदा निकाल लें और इसे अलसी और चावल के मिश्रण के साथ एक स्थिरता में पीस लें. फिर घर पर आसानी से तैयार किए गए इस हेयर मास्क को स्कैल्प, बालों की जड़ों और अपने बालों की पूरी लंबाई पर हल्के हाथों से लगाएं.

इसको करीब एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को साफ पानी से धो लें. अगर आपको इससे फर्क महसूस हो तो आप इसको दोबारा भी बालों पर ट्राई कर सकती हैं. अगर एक बार इसको यूज करके आपको बालों की स्किन में कोई समस्या लगे तो इसको फिर यूज ना करें.