लिपस्टिक लगाना हर एक महिला का शौक होता है, लिपस्टिक मेकअप का एक अहम हिस्सा होता है.

किसी भी लड़की या महिला का मेकअप किट विभिन्न प्रकार के लिपस्टिक के बिना अधूरा है क्योंकि लिपस्टिक लगाने से होंठों की सुंदरता बढ़ जाती है.

कई महिलाओं में तो लिपस्टिक लगाने से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है.

सिर्फ इतना ही नहीं लिपस्टिक आपके पर्सनैलिटी में ग्लैमर ऐड करने का भी काम करती है लेकिन क्या आपको पता है कि लिपस्टिक लगाने से होंठों पर दुष्प्रभाव पड़ता है.

लिपस्टिक लगाने के नुकसान

लिपस्टिक में मौजूद हानिकारक कैमिकल्स होने की वजह से होंठ और आसपास की स्किन पर एलर्जी, जलन और झनझनाहट जैसी समस्या हो सकती है.

इसके अलावा कई हानिकारक कैमिकल्स और मेटल्स तो ऐसे होते हैं जिनसे कैंसर होने का खतरा होता है.

1. पेट में ट्यूमर और किजनी फेलियर का खतरा   2. ब्रेन के विकास पर बुरा असर   3. लिपस्टिक से कैंसर का खतरा    4. नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक है लेड   5. शरीर में टॉक्सिन्स का जमाव बढ़ता है

लिपस्टिक से होने वाले नुकसान से ऐसे करें बचाव

1. लिपस्टिक मेकअप प्रोडक्ट है इसे आप विशेष अवसरों पर ही लगाए, रोजाना इसके इस्तेमाल से बचें.    2. लाइट शेड वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.    3. लिपस्टिक खरीदते वक्त उसके इन्ग्रिडिएंट्स को जरूर पढ़ें.   4. रात को सोने से पहले लिपस्टिक को छुटाकर ही सोएं.