इन चीज़ों से फुल रहता है एक्ट्रेस Deepika Padukone का हैंडबैग

 दीपिका ने जबरदस्त एक्टिंग, उनकी डिंपल वाली स्माइल और उनके किलर डांस मूव्स से हर एक इंसान को उनका फैन बना रखा है। 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी स्टाइल, एक्टिंग और बिंदास नेचर की वजह से काफी पॉपुलर है।

दीपिका के पास कमाल का बैग कलेक्शन है। दीपिका पादुकोण दुनिया के सबसे महंगी ब्रांड्स के बैग्स की मालकिन हैं, जिसमें हेमीज़ से लेकर चैनल और फेंडी तक का नाम शामिल है।

दीपिका के पास Hermes ब्रांड का एक ब्राउन Kelly बैग है, जिसे वह अक्सर एथनिक वियर के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। इस बैग की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। साथ ही एक्ट्रेस के पास एक ब्लैक Celine Tote Bag है, जिसकी कीमत तकरीबन 2.5 लाख रुपए है।

दीपिका अपने बैग में क्या-क्या रखना पसंद करती हैं। जैसे की मेकअप का सामान, पैसे, हेयर ड्रायर और माउथ फ्रेशनर मिंट रखती हैं। उनके बैग में वो तमाम चीजें रहती है जिसकी मदद से वे एक आइलैंड में भी आसानी से रह सकती है।

दीपिका बैग में पर्स, कैश एंड क्रेडिट कार्ड, चार्जर, हेयर ब्रश, चश्मा, हेयर स्प्रे भी रखती है। साथ ही एक छोटा सा बैग भी हैंडबैग में रखती है। इस छोटे से बैग में दीपिका टैम्पोन, आईमास्क, टिश्यू, मेडिसीन, नैल्पोलिस रिमूवर, लेंस क्लीनर, सेफ्टी पिंस को अपने साथ कैरी करती है।

दीपिका अपने हैंडबैग में परफ्यूम, पेन, पेन्सिल, रबर बैंड, क्लिप भी अपने हैंडबैग में रखती है। इस पूरे बैग में दीपिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है चार्जर, घर की चाबी और उनका पर्स।