Paan Ke Fayde : खांसी से लेकर सेक्स लाइफ तक होता है लाभ 

एक्सपर्ट्स की बात मानें तो पान खाने से या फिर पान का पत्ता रोजाना चबाने से सेक्स ड्राइव बढ़ती है। साथ ही सेक्स के पहले पान खाने से नाईट और भी ज्यादा मजेदार बन जाती है। 

 पान में विटमिन सी, थियामीन, नियासीन, राइबोफ्लैविन और कैरोटिन आदि पाए जाते है साथ ही ये कैल्शियम रिच भी है। पान का पत्ता पचने में आसान और गर्म तासीर का होता है। 

पत्ते काफी गुणकारी होते है। ऐसे में यदि आपको कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम है तो आप रोजाना एक पान खा कर भी अपने शरीर के गंदे टॉक्सिन्स बाहर निकाल सकते हो सिर्फ पान की मदद से।

पान का सेवन करने से दर्द में काफी ज्यादा आराम मिलता है। पान एक पेन किलर की तरह मदद करता है। कहा जाता है कि पाम को पीस कर घाव पर लगाने से भी इन्फेक्शन ख़त्म होता है। साथ ही दर्द भी कम होता है। 

पान के पत्ते में ऐंटीबायॉटिक गुण पाए जाते है जिससे यदि आपको लगातार खांसी की समस्या है तो इसके सेवन से आप उस्समे राहत पा सकते हैं। 

रोज एक पान का पत्ता चबाने से ऐसे एंजाइम्स बहार आते है जिससे खाना पचाने में सहायता मिलती है। ऐसे में ये डाइजेस्टिव ट्रैक्ट का प्रेशर भी ठीक करता है साथ ही पाचन शक्ति को भी बढ़ाने में मदद करता है। 

पान का पत्ता पचने में आसान और गर्म तासीर का होता है। पान खाने से वात और कफ भी दूर होता है।