कई बार घर पर बर्तन धोने वाला साबुन खत्म हो जाता है, फिर आपको बाजार जाकर साबुन लाना बहुत आलस का काम लगता है.

ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं हैं, इसलिए आज हम आपको बर्तन धोने के कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनको एक बार इस्तेमाल करके आप साबुन का उपयोग करना ही भूल जाएंगे.

किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जहां ऐसी चीजें मौजूद हैं जोकि आपके बर्तनों को बिल्कुल नए जैसा चमकाने में मदद कर सकती हैं.

पुराने समय में बर्तनों का साफ करने के लिए राख का इस्तेमाल किया जाता था, अगर आप राख से बर्तनों की सफाई करते हैं तो इससे उनसे बदबू चली जाती है.

 इसके लिए आप लकड़ी की राख को बर्तन में डालकर स्पंज की सहायता से साफ कर सकते हैं.

कई बार बर्तन जल जाते हैं या उनमें इतनी गंदगी जमा हो जाती है कि साबुन की मदद से भी साफ नहीं हो पाते हैं, ऐसे में आपके लिए बेकिंग सोडा बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

इसके लिए आप सबसे पहले बर्तनों को गर्म पानी में भिगो दें, फिर आप उन पर बेकिंग सोडा छिड़क कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर आप स्पंज की मदद से रगड़कर बर्तनों को साफ कर लें.

इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी और 4-5 चम्मच सिरका डालकर मिला लें, फिर आप इसको बर्तनों पर स्प्रे करके थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इसके बाद आप गर्म पानी की मदद से बर्तनों को धोकर साफ कर लें.