ये किचन हैक्स आपके दाल-चावल में नहीं लगने देंगे कीड़े
ये किचन हैक्स आपके दाल-चावल में नहीं लगने देंगे कीड़े
चावल के कंटेनर में दाल दे तेज पत्ता, खुशबू से ही भाग जाएंगे कीड़े
चावल के कंटेनर में दाल दे तेज पत्ता, खुशबू से ही भाग जाएंगे कीड़े
नीम की ताज़ी पत्तियां कंटेनर में डाल दे, नहीं होंगे कीड़े
नीम की ताज़ी पत्तियां कंटेनर में डाल दे, नहीं होंगे कीड़े
लौंग एंटी बैक्टीरियल होता है, इसकी स्ट्रॉग खुशबू से ही कीड़े दूर भाग जाते है.
लौंग एंटी बैक्टीरियल होता है, इसकी स्ट्रॉग खुशबू से ही कीड़े दूर भाग जाते है.
रोजाना इस्तेमाल करने वाले कंटेनर में लहसुन की कलियां डाल दे, जिससे कीड़े पा ना पा पाएं
रोजाना इस्तेमाल करने वाले कंटेनर में लहसुन की कलियां डाल दे, जिससे कीड़े पा ना पा पाएं
चावल को बाजार से लाने के बाद फ्रिज में स्टोर करके रख दे, फिर कुछ समय बाद निकालकर घर के किसी कोने में रखें.
चावल को बाजार से लाने के बाद फ्रिज में स्टोर करके रख दे, फिर कुछ समय बाद निकालकर घर के किसी कोने में रखें.
'धूप' कीड़ों को मारने का सबसे अच्छा और असरदार उपाय है ये जरूर अपनाएं
कड़क धूप दिखाने के बाद कंटेनर में करें स्टोर, नहीं होंगे कभी कीड़े
कड़क धूप दिखाने के बाद कंटेनर में करें स्टोर, नहीं होंगे कभी कीड़े