शैंपू करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो सकते हैं गंजेपन का शिकार

जरूरत से ज्यादा शैंपू न लगाएं ज्यादा मात्रा में शैंपू लगाना बालों को रूखा और खराब कर सकता हैं इसलिए काम क्वेंटिटी में शैंपू लगाना चाहिए ।

सही शैंपू का यूज़ करे। अपने स्कैल्प के अनुसार शैंपू का चयन करें। जैसे किसी का स्कैल्प ऑयली होता हैं किसी का ड्राई इसलिए अपने स्कैल्प अनुसार शैंपू इस्तेमाल करें।

गर्म पानी का इस्तेमाल न करें अपने बालों को गरम पानी से धोना बालों को हद से ज्यादा डैमेज कर सकता हैं इससे बाल बेजान हो जाते हैं।

इससे गंजेपन का खतरा बड़ जाता हैं इसलिए या तो ठंडे या गुनगुने पानी से बालों को धोना चाहिए ।

शैंपू का बालों में न रगड़े कभी भी शैंपू को बालों में रगड़ रगड़ कर नहीं लगाना चाहिए इससे बालों की चमक और मुलायम पन खत्म हो जाता हैं और बाल रूखे हो जाते हैं ।

रगड़कर शैंपू लगाने से बाल झड़ने लगते हैं इसलिए कभी भी शैंपू को स्कैल्प पर रगड़े नहीं बल्कि हल्के हाथों से लगाएं।