लिपस्टिक का शेड चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान,लगेंगी बेहद खूबसूरत

1. लाइट स्किन टोन पर लगाएं यह कलर अगर आपकी Light Skin Tone है तो आपके ऊपर ब्राइट Red Hot Lipstick बहुत अच्छा लगेगा।

बता दें कि यह आपके लाइट स्किन टोन को Compliment करने में मदद करेगा।

2. क्लासी लुक के लिए यूज करें यह लिप कलर अगर आप ऑफिस जा रही है या कुछ क्लासी लुक चाहती हैं तो आप लाइट ब्राउन कलर को चुन सकती है।

यह कलर डार्क स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगता है,इसके साथ ही यह आपको फॉर्मल लुक देने में मदद करता है।

3. डार्क रंग के लिए लगाएं यह लिप कलर अगर आपका स्किन टोन डार्क यानी सांवला है तो आपके ऊपर कॉफी कलर और कैरेमल कलर बहुत अच्छा लगेगा।

डार्क स्किन टोन की महिलाएं यह ध्यान रखें कि आपके ऊपर मैट लिपस्टिक बहुत अच्छा लगेगा,Glossy Lip Color उनके लुक को खराब कर सकता है।