कुछ समय पहले कंपनी ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लॉन्च कर दिया गया है.

iQOO 12 और iQOO 12 Pr में इन दोनों फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

iQOO 12 और iQOO 12 Pro को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 12 और iQOO 12 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

बेस मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले है।

iQOO 12 Pro में OIS के साथ 50MP ओमनीविजन OV50H प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16MP का फ्रंट सेंसर मिलता है।

iQOO 12 और iQOO 12 Proमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है।

iQOO 12 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 45800 रुपए है।