इंदौर का सबसे पुराना
Sarwate Bus Stand
बन गया इतना Modern, जाने इसके Unknown Fact
इंदौर की शान
Sarwate Bus Stand
एक बार फिर से अपनी सेवाएं देने के लिए नए कलेवर में तैयार हो गया हैं।
Sarwate Bus Stand वर्ष 1969 में बनाया गया था, जिसकी पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को मई 2018 में ढहा दिया गया।
Sarwate Bus Stand की नई दो मंजिला इमारत को बनाने में 14.80 करोड़ रुपये खर्च किये गए।
Sarwate Bus Stand 7878 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर बनाया गया है।
एक साथ बस स्टैंड परिसर में 17 बसों के खड़े होने की व्यवस्था होगी।
हालांकि नगर निगम ने 9.77 करोड़ में पांच मंजिला सरवटे बस स्टैंड बनाने का दावा किया था।
हालांकि नगर निगम ने 9.77 करोड़ में पांच मंजिला सरवटे बस स्टैंड बनाने का दावा किया था।
जबकि 14.80 करोड़ रुपये के खर्च में बनाई ये दो मंजिला इमारत।