भगवान शिव

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव को देवताओ में सबसे पूजनीय माना जाता है,वो देवों के देव महादेव है साथ ही दयालु और बहुत शक्तिशाली है.

अगर आप अपने बेटे का नाम भगवान के नाम पर रखना चाहते है, तो ये नाम रख सकते है.

नामकरण

1. अत्रेया

आप अपने बेटे का नाम अत्रेया रख सकते है, इसका मतलब ऋषि होता है.

2. अभय

इस नाम का मतलब होता है निडर, बुरी नजर से बचाने वाला या मुश्किल समय में साथ देने वाला अभय होता है।

3.अभिराम

भगवान शिव एक योगी हैं जिन्‍हें भौतिक सुख का कोई मोह नहीं है, अभिराम नाम का मतलब होता है जो आत्‍मा से सुखी हो।

4. रुद्र

भगवान शिव का रुद्र नाम बहुत लोकप्रिय है। रुद्र का मतलब होता है पराक्रमी और साहसी।

5. रुद्रांश 

हमें भगवान शिव का अंश होने का मौका मिले तो हमारा पूरा जीवन सफल हो जाए।

6. प्रणव 

ऊं से प्रणव की उत्‍पत्ति हुई है एवं भगवान शिव के 'ऊं' को अत्‍यंत पवित्र माना जाता है, कहा जाता  कि ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों इस नाम में आते हैं।