मालदीव घूमने में जितना खूबसूरत देश है, उतना ही बजट में महंगा भी है, कपल्स के लिए मालदीव हनीमून डेस्टिनेशन रहा है.

अगर आप भी ज्यादा बजट के कारण मालदीव में घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं, तो कम पैसों में ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

मालदीव ज्यादातर कपल्स का हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाता है, यहां की खूबसूरती छिपाए नहीं छिपती है, बीच के लिए फेमस मालदीव में दुनियाभर के लोग घूमने के लिए आते हैं.

मालदीव महंगा देश है, जिसके कारण ज्यादातर लोगों के लाखों रुपए खर्च होते हैं.

मालदीव में 105 के करीब 105 आइलैंड रिजॉर्ट्स हैं, यहां आप बजट के हिसाब अपना रिजॉर्ट चुन सकते हैं.

अगर आप मालदीव घूमने जा रहे हैं तो माफुशी आईलैंड में घूमने जा सकते हैं, यहां आपको हर तरह की सुविधाएं और रोमांच का आनंद मिलेगा.

आपके बजट ट्रिप के लिए बेहतर यही होगा कि अक्टूबर या नवंबर महीने में मालदीव घूमने का प्लान बनाएं, इस दौरान आपको 13 से 15 हजार के बीच फ्लाइट मिल जाएगी.

आप दिल्ली के मालदीव के मेल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, यहां से आपको माफुशी के लिए फेरी मिल जाएगी, जिसका किराया 70 से 100 रुपए के बीच हो सकता है.

माफुशी आईलैंड में आपको 4 हजार से लेकर 7 हजार तक का कमरा मिल जाएगा, यहां आपको सभी तरह के स्पोर्ट्स एडवेंचर मिलेंगे.