अगर आप भी रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं,तो अपनाये ये टिप्स

एक कप कच्चा दूध लीजिये और इसमें दो से तीन चम्मच बेसन मिला लीजिये, अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर बालों पर लगाये और 15 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

 ऐसा करने से आपके बाल चमकदार तो होंगे ही साथ ही उनका रूखापन भी गायब हो जायेगा।

दो कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें इसे बालों पर अच्छी तरह लगाए फिर आधा घंटे बाद धो लें इससे बाल smooth और silky हो जाएंगे।

  तेल लगाना जरुरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा तेल सिर की त्वचा के छिद्रों को बंद कर सकता है, सिर की त्वचा पर तेल लगाने के बजाय बालों पर अधिक तेल लगाएं।

 एक केला, 3 बड़े चम्मच दही, गुलाब जल की कुछ बूंदें और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और बालों पर लगाएं लगभग 60 मिनट बाद वाश कर ले।

केले में विटामिन A ,C और E , प्राकृतिक तेलों, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, जस्ता और लोहे का एक बड़ा स्रोत है, यह रूखे बेजान बालों को ठीक करने में मदद करता है ,यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।