धूप से dark हो गई है स्किन तो इन घरेलू नुस्खों से करें टैनिंग को दूर

1.  खीरा और गुलाबजल खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं।

खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं।

2.  हल्‍दी और बेसन हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है।

दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं।

3.  शहद और पपीता 2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं।

4. टमाटर और दही यह पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है।

आप 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।