कई लोगों को गॉसिप करने और सुनने में काफी मजा आता है और कुछ मामलों में गॉसिप भड़ास का रूप ले लेती है.

अब ऐसे में पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि आप गॉसिप कर रहे हैं या भड़ास निकाल रहे हैं.

गॉसिप हर कहीं होती है और कई लोगों को गॉसिप करना पसंद भी होता है, अब चाहे वो दोस्तों के बीच की गॉसिप हो, पड़ोसियों की गॉसिप हो या बेस्ट फ्रेंड वाली गॉसिप हो.

कई बार लोग भड़ास निकालते निकालते दूसरों की चुगली करने लगते हैं जिससे आपके रिश्तों को ही नुकसान पहुंचता है.

पर्सनल बातों के साथ नाम बताना है गॉसिप

अगर कोई मिर्च-मसाला लगाकर बात बताता है तो हर कोई उसे सुनने में इंटरेस्ट दिखाता है और मौका आने पर किसी तीसरे को भी बता सकता है.

आपके साथ कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप किसी से शेयर करना चाहते हैं, ऐसे में  समय के साथ किसी को नहीं बताएंगे तो आपका गुस्सा बढ़ता जाता है.

अगर आप इस स्थिति में किसी को अपने ऊपर बीती हुई चीजें बताते हैं तो वो भड़ास निकालना कहलाएगा.

दूसरे के बारे में राय बदलने की कोशिश भी गॉसिप है

जब कोई इंसान सामने वाले का पक्ष बदलने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि आप गॉसिप कर रहे हैं, अब आप उस बात को इग्नोर करने की बजाय दोस्त की बात को बदलने की कोशिश करते हैं.