हैंडसम आईएएस लिस्ट में शामिल IAS Athar Aamir Khan की बेगम Dr. Mehreen Qazi ने एक बार फिर अपने शौहर के साथ फोटोज डाल सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है.

इन तस्वीरों में कपल बेहद ही क्यूट लग रहा है, साथ ही उनकी फोटोज पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.

IAS Athar Aamir Khan और उनकी पत्नी Dr. Mehreen Qazi अपनी फोटोज और वीडियोज डालते रहते हैं.

फोटो में IAS Athar Aamir Khan ने जींस और स्वेटशर्ट पहन रखा हैं, वहीं महरीन काजी व्हाइट जैकेट पहने दिख रही हैं.

Dr. Mehreen Qazi और IAS Athar Aamir Khan की फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि Dr. Mehreen Qazi और  IAS Athar Aamir Khan घूमने निकले थे.

इस दौरान कश्मीर की कली Dr. Mehreen Qazi  ने IAS Athar Aamir Khan के साथ सेल्फी ली, जिस पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं.

इन दोनों की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक दर्शक ने लिखा, प्यारी जोड़ी अल्लाह आपके जोड़ी हमेशा सलामत रखे.