Tina Dabi अपने बैच की टॉपर हैं यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा  में टॉप किया था.

Tina Dabi ने  अपने नाम के परचम लहराए थे, आज वे देश की चर्चित आईएएस हैं.

IAS Tina Dabi का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था.

IAS Tina Dabi दूसरी शादी Pradeep Gawande के साथ हुई है.

आए दिन IAS Tina Dabi की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है.

टीना के पिता का नाम जसवंत डाबी है जोकि दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं तो वहीं इनकी माता का नाम हिमानी डाबी हैं

IAS Tina Dabi की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम रिया डाबी है और वह भी आईएएस अफसर हैं.